रांची: झारखंड में जारी केन्द्रीय जांच एजेंसी की सक्रियता के बीच कैबिनेट की बैठक निर्धारित की गई है. ये बैठक 11 मई को झारखंड मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में की जाएगी. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस बैठक में लगभग डेढ़ दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लगने की आशंका है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.