मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के एक दिन बाद इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी कर दिया गया । शुक्रवार को दोपहर 4 बजे इंटरमीडिएट की रिजल्ट जारी हुई है ।
11वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर नतीजे
शुक्रवार को जारी इंटरमीडिएट के रिजल्ट में तय मापदंड के अनुसार 11वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर 80 फ़ीसदी अंक दिए गए हैं । वहीं 20 अंक स्कूल और कॉलेज द्वारा इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर दिए गए हैं । जिन विषय में प्रायोगिक परीक्षा हुई है उनमें इंटरनल असेसमेंट की जगह प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक दिए गए हैं । और इसी आधार पर इंटरमीडिएट का रिजल्ट तैयार किया गया है । इस वर्ष इंटरमीडिएट के तीनों संकाय मिलाकर कुल 3 लाख 31 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे । लेकिन परीक्षा रद्द होने के कारण इन्हें 11वीं को आधार बनाकर प्रमोट किया गया है ।
जिंदा रहा तो अगले साल फिर दूंगा परीक्षा- शिक्षामंत्री
शुक्रवार को जारी इंटरमीडिएट के रिजल्ट के अनुसार शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो का रिजल्ट नहीं आया है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि उन्होंने भी इंटरमीडिएट में नामांकन लिया था । लेकिन कोरोना महामारी के कारण वह ना तो परीक्षा की तैयारी कर सकें और ना ही उनका रिजल्ट का ही प्रकाशन इस बार हो सका । उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था और वह खुद इस कोरोना के कारण काफी प्रभावित हुए हैं और इसी वजह से उनका यह साल बर्बाद हो गया । आने वाले समय में अगर जिंदा रहा तो वह इंटर पास जरूर करेंगे ।
बच्चे मेहनत करेंगे तो और बेहतर होगा रिजल्ट
परीक्षा परिणाम जारी करने जैक कार्यालय पहुंचे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि जितनी मेहनत हमने रिजल्ट जारी करने के लिए किया इतनी मेहनत जैक बच्चों की पढ़ाई के लिए करेगा तो रिजल्ट और भी बेहतर होगा । स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के लिए व्यवस्था सुदृढ़ हो इस पर फोकस करना होगा ।