झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होने कहा कि
आज मैंने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों एवं छात्रों एवं अभिभावकों की माँग को देखते हुए झारखंड एकेडमिक कॉन्सिल द्वारा इस सत्र में आयोजित होने वाली 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है।
राज्य सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में निर्णय लिया. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दोनों बोर्ड की परीक्षाओं को रद करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा था. इस पर मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी. हालांकि इन दोनों बोर्ड के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोन्नति किस आधार पर दी जाएगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
राज्य सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में निर्णय लिया । स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दोनों बोर्ड की परीक्षाओं को रद करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा था । इस पर मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी । हालांकि इन दोनों बोर्ड के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोन्नति किस आधार पर दी जाएगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है ।