Jharkhand Assembly Gherao: 60-40 नियोजन नीति के विरोध में युवाओं का विधानसभा घेराव, राज्यभर के युवा जुटेंगे | Ujjwal Duniya

Jharkhand Assembly Gherao रांचीः नियोजन नीति को लेकर आंदोलन चला रहे छात्रों के द्वारा आज यानी गुरुवार को विधानसभा का घेराव (Jharkhand Assembly Gherao) किया जाएगा. बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से वार्ता होने के बाद पिछले दिनों छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने 20 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव को स्थगित कर दिया था. लेकिन एक बार फिर बजट सत्र के अंतिम दिन यानी आज विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की गई है.

‘युवाओं में आक्रोश’

नाराज छात्रों का मानना है कि पिछले दिनों सरकार से युवाओं के प्रतिनिधियों की बात हुई थी जिसमें ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने 60-40 नियोजन नीति वापस लेने समेत अन्य मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया था. राज्य सरकार की ओर से इस नियोजन नीति को ही लागू करने का निर्णय लेने पर युवाओं में आक्रोश है. इसके विरोध में विधानसभा का घेराव (Jharkhand Assembly Gherao) किया जाएगा जिसमें राज्यभर के विभिन्न जिलों के युवा पुराने विधानसभा मैदान में एकत्रित होंगे. उसके बाद पैदल मार्च करते हुए नए विधानसभा घेराव (Jharkhand Assembly Gherao) को लेकर कूच किया जाएगा. जिस तरह से राज्य सरकार 60-40 नियोजन नीति लेकर आई है. उससे स्थानीय युवा रोजगार से वंचित हो जाएंगे. क्योंकि इस नियोजन नीति से बाहर के राज्य के युवा जुटेंगे.

Generated by Feedzy
%d bloggers like this: