Jharkhand रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के द्वारा लगाए गए आरोप के बाद राज्य सरकार ने सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का (Rajiv Arun ekka) को उनके सभी पदों से मुक्त करते हुए उनका तबादला प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग में कर दिया है, हालांकि इनके पास आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. रविवार की दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी ने राजीव अरुण एक्का को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने राजीव अरुण एक्का (Rajiv Arun ekka) को लेकर एक वीडियो भी जारी किया था. झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रविवार को सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव पर कई आरोप लगाए और उनका एक 22 सेकेंड का वीडियो जारी किया.
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि अरुण एक्का एक विशाल चौधरी नाम के व्यवसायी से उसके निजी कार्यालय में सरकारी फाइलों पर अपने दस्तखत कर रहे हैं.देर शाम उन्हें सभी महत्वूर्ण विभागों से हटा भी दिया गया. राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है. वीडियो में कथित तौर पर विशाल चौधरी के दफ्तर में काम करने वाली एक महिला कर्मी राजीव अरूण एक्का से फाइल साइन करवाती दिख रही है. वीडियो में पैसे की लेन देन की बात भी सामने आयी है.