Jharkhand: शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे धरती आबा की धरती, किया श्रद्धासुमन अर्पित | Ujjwal Duniya

न्यूज डेस्क/ उज्जवल दुनिया – झारखंड-बिहार

माननीय राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शनिवार को राजभवन में शपथ ग्रहण करने के पश्चात धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्मस्थली उलिहातू पहुंचे। वहां भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वहां उनके वंशजों से भेंट भी की। इसके पूर्व राज्यपाल महोदय के खूंटी आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा सखी मण्डल की दीदियों द्वारा स्वागत किया गया।

भगवान बिरसा की शहादत को किया नमन

इसके उपरान्त राज्यपाल ने उपस्थित पत्रकारों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी का जन्म 1875 ई. में हुआ और वह 1900 ई. में 25 वर्ष की अल्पायु में ही देश के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हो गये। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही आज हम सभी को स्वतंत्र भारत का नागरिक कहलाने का गौरव प्राप्त है और आज हमारा देश विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि इस राज्य के लोग बहुत सीधे-साधे व भोले-भाले हैं और उनके हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहूंगा।

%d bloggers like this: