a
Jharkhand Lohardaga News झारखंड के लोहदरगा जिले में राजकीय मध्य विद्यालय में पढ़ रही एक बच्ची की शिक्षक द्वारा छ्ड़ी से पिटाई करने का मामला तूल पकड़ लिया है। इस घटना के बाद स्थनीय ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया और शिक्षक को हटाने की मांग कर रहें है।
लोहरदगा, जासं। Jharkhand, Lohardaga News झारखंड के लोहदरगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय उदरंगी में पढ़ रही वर्ग सात की छात्रा अजीफा नाज की पिटाई का मामला उजागर हुआ है। विद्यालय के सहायक शिक्षक माथियस मड़की द्वारा छात्रा को छ्ड़ी से पिटाई करने का मामला तूल पकड़ लिया है। जिसके बाद स्थनीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा मचाया।
ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर आरोपित शिक्षक माथियस मड़की व प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद को हटाने की मांग कर रहे है। साथ ही विद्यालय में मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी सहित अन्य कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
छड़ी से पिटाई करते हुए निकाल दिया स्कूल से बाहर
बताया जाता है कि अजीफा नाज पठन-पाठन के लिए गुरुवार को विद्यालय पहुंची। जिसपर सहायक शिक्षक मथियस मड़की ने उक्त छात्रा को बाहर खेलते देखकर आग बबूला हो गए। छ्ड़ी निकाली और छात्रा को पिटाई करते हुए विद्यालय से बाहर निकाल दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गए और अभिवावक के साथ विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया। साथ ही शिक्षक पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।
दोषी शिक्षक व प्रधानाध्यापक पर हो कार्रवाई: पीड़िता के पिता
मामले में पीड़ित छात्रा के पिता गुलाम अंसारी ने कहा कि विद्यालय में किसी बात को लेकर उसकी बेटी को बुरी तरह से पिटाई की गई है। इस मामले में दोषी शिक्षक व प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई जरूरी है। हालांकि छात्रा की पिटाई के बाद शिक्षकों द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए और स्वास्थ्य जांच कराया।
इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है: प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद ने कहा कि किसी भी तरह का कोई मामला नहीं है। इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। विद्यालय के सहायक शिक्षक द्वारा पढ़ाई अवधि में छात्रा को क्लास रूम से बाहर खेलता देख डराने के किए थोड़ी पिटाई की गई है, पर विद्यालय में ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने के बाद आज से किसी बच्चे की पिटाई नहीं करने की सहमति बनी है। अब से किसी भी विद्यार्थी को कोई भी शिक्षक पिटाई नहीं करेंगे। विद्यालय में अनुशासन को बरकरार रखने के लिए शिक्षकों को थोड़ा कड़ा रुख में रहना पड़ता है, पर अब से कोई भी शिक्षक किसी भी विद्यार्थी की पिटाई नहीं करेंगे।
मुखिया, ग्रामीण व शिक्षकों के बीच हुई बैठक
इस मामले को लेकर मुखिया परमेश्वर महली की अध्यक्षता में ग्रामीण व शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें मारपीट की घटना की पुनरावृति कभी नहीं होने पर सहमति बनी है। मामले में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर फोन रिसीव नहीं होने से बात नहीं हो सकी।
Copyright © 2022 Jagran Prakashan Limited.