Pooja Singhal Surrender: बेटी के इलाज के लिए निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत अर्जी समाप्त होने के बाद उन्होंने ईडी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बेटी के इलाज के लिए उन्हें 1 माह की सशर्त जमानत मिली थी।
बता दें, मनी लांड्रिंग मामलों में घिरी पूजा सिंघल जब एक महीने पहले जमानत मिली थी तब वह 11 महीने बाद ईडी की हिरासत से जेल से बाहर आयी थीं। जमानत मिलने के बाद पूजा सिंघल दिल्ली-एनसीआर में ही थीं और बेटी का इलाज करा रही थीं।
बता दें, मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ सम्पत्तियों को जब्त करते हुए ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई को हिरासत में लिया था। हिरासत में लेने से पहले 6 मई 2022 को रांची, चंडीगढ़, कोलकाता, फरीदाबाद, गुरुग्राम और मुजफ्फरपुर में स्थित 27 विभिन्न परिसरों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया था। अवैध खनन से जुड़ी 36 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी ईडी जब्त कर चुकी है। ईडी के द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद पूजा सिंघल को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है।
जिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल की गिरफ्तारी हुई है। उस पूरे मामले में ईडी में कुल छह लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जय किशोर चौधरी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शशि प्रकाश, असिस्टेंट इंजीनियर आरके जैन और चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार शामिल हैं।