राज्य में बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप के कार कारण सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। स्कूलों में समय परिवर्तन आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी किया है। केजी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं सुबह 7:00 से 11:00 तक चलेंगी। जबकि कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 से 12:00 तक चलेगी। यह आदेश 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक लागू कर दिया गया है।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेश में कहा गया है कि कक्षा की इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जायेंगी। किन्तु मध्याह्न भोजन का संचालन जारी रहेगा।
विभाग ने यह भी कहा कि इस दौरान शिक्षा में हुई क्षति की भरपाई के लिए अलग से निर्णय लेकर संसूचित किया जायेगा।