
कुसुंडा की एक युवती ने झरिया थाना में तैनात एएसआई संजय शर्मा पर फाेन पर अभद्र व्यवहार करने का आराेप लगाया है। इसकी लिखित शिकायत एसएसपी से की है।
आवेदन में युवती ने बताया कि उसका भाई डिलीवरी ब्याॅय का काम करता है। उसे वेतन नहीं मिला था। इसकाे लेकर वह भाई के साथ कंपनी के अधिकारियाें से मिली थी, जहां उसे धमकी दी गई।ऑडियो वाइरल सुन अविलंब एसएसपी संजीव कुमार ने एक टीम गठित कर जाँच के आदेश दिया है।
इसकी शिकायत भाई ने झरिया थाने में की थी। 11 जनवरी काे थाना से दारोगा ने फोन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। एएसआई ने उसे धमकाया। युवती और एएसआई के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें एएसआई युवती को धमका रहे हैं।