Wednesday 30th of July 2025 06:38:59 PM
HomeBreaking Newsरांचीः मजदूरों को लेकर आ रही जीप दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, कई...

रांचीः मजदूरों को लेकर आ रही जीप दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, कई लोग घायल

अनगड़ा थाना क्षेत्र के राहे रोड के नारायण घाटी
अनगड़ा थाना क्षेत्र के राहे रोड के नारायण घाटी
ओरमांझी(रांची) । बुंडू से मजदूरों को लेकर आ रही जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। और दर्जन भर से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं। यह घटना बुधवार को अनगड़ा थाना क्षेत्र के राहे रोड के नारायण घाटी के पास हुई है।
बुंडू से एक जीप में 22 मजदूर सवार होकर काम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जीप अनियंत्रित होकर अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाटोली गांव के समीप नारायण घाटी के पास गड्ढे में जा गिरी। हादसे की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। हालांकि अस्पताल जाने के क्रम में ही दो मजदूरों की मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलने के बाद हाईवे पेट्रोल और स्थानीय थाने की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल भेजा। जीप का ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था। तेज गति के वजह से तीखे मोड़ पर वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क के पास गड्ढे में जा गिरा। हादसे के बाद घायल मजदूरों की चीख-पुकार सुन गांव वाले मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठे हुए थे इसकी वजह से यह हादसा हुआ । दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मृत मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल मजदूरों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।
मजदूरों में ज्यादातर महिलाएं हैं
मजदूरों में ज्यादातर महिलाएं हैं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments