Friday 22nd of November 2024 11:14:35 AM
HomeBreaking Newsपप्पू यादव की रिहाई को लेकर "करो

पप्पू यादव की रिहाई को लेकर “करो

पटना के कोतवाली थाना में देंगे गिरफ्तारी
पटना के कोतवाली थाना में देंगे गिरफ्तारी

गया से श्रीकांत

कहा- अविलंव रिहाई नहीं होगी तो व्यापक होगा आंदोलन

गया: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की अविलंब रिहाई को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने करो-मरो, जेल भरो, के नारों के साथ पटना के लिए रवाना हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि एक साजिश के तहत जाप सुप्रीमो व गरीबों के मसीहा पप्पू यादव को सरकार ने गिरफ्तार कराकर जेल भेज दिया। पप्पू यादव की रिहाई को लेकर पूरे बिहार के सभी जिलों से कार्यकर्ता पटना पहुंच रहे हैं। जो पटना के कोतवाली थाना में गिरफ्तारी देंगे। साथ ही सारे कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलनरत रहेंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी जैसे कार्यकाल में पप्पू यादव ने लोगों की बढ़-चढ़कर सेवा की। आज पटना की सड़कें बारिश की पानी में डूबी हुई है। कोई देखने वाला नहीं है। पप्पू यादव ने सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने का कार्य किया। यह सरकार को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्हें गिरफ्तार कराकर जेल भेज दिया। कोरोना जैसी महामारी में हमलोग कोई आंदोलन नहीं करना चाहते थे। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी सरकार पप्पू यादव की रिहाई नहीं करवा रही है। इसे लेकर आज हम लोग सड़क पर हैं। अगर सरकार अविलंब रिहाई नहीं करती है तो आने वाले समय में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएग।

वही जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने कहा कि पप्पू यादव की रिहाई को लेकर करो-मरो, जेल भरो अभियान के तहत पूरे बिहार के कार्यकर्ता पटना के कोतवाली थाना में गिरफ्तारी दे रहे है।

उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह पूछना चाहते हैं कि जो व्यक्ति जनता की सेवा करता है, जो समस्याओं को उठाता है, उसे गिरफ्तार कर आखिर क्यों जेल भेज दिया गया? इसके बाद भी हम सभी कार्यकर्ता जन समस्याओं को उठाने का कार्य कर रहे हैं, तो क्या हमें भी जेल भेज दिया जाएगा ? आखिर यह सरकार की कैसी नीति है? अगर सरकार पप्पू यादव की अविलंब रिहाई नहीं करती है तो आने वाले समय में बहुत मुश्किलें होंगी और इसकी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments