जमशेदपुर: एमजीएम थाना अन्तर्गत बड़ाबाँकी पुलिया के पास NH 33 पर लोहरदगा से मछली खाली करके बहरागोड़ा लौट रहे पिकअप वैन लूट करने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में सिदगोड़ा बाबुडीह निवासी सूरज गिरि और सिदगोड़ा भुइयांडीह ग्वाला बस्ती का रहने वाला धनंजय सिंह शामिल है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई पिकअप वैन और दो मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है।पुरे मामले का उद्भेदन करते हुए डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि 31 मई की रात्रि 08:30 बजे से 09:00 बजे के बीच उक्त अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा चाकू दिखाकर गाड़ी को रोका एवं ड्राइवर खलासी के साथ मारपीट कर ड्राइवर एवं खलासी का मोबाईल एवं मछली बिक्री का पैसा करीब 90 हजार रुपया और गाड़ी सहित लूट लिया गया था।
इस मामले में एमजीएम थाना में एक मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में उक्त कांड को अंजाम देने वाले अप्राथमिकी अभियुक्त सूरज गिरि को पुलिस ने पकड़ा। पुछताछ में उक्त अभियुक्त द्वारा घटना में शामिल कुछ अन्य अपराध कर्मियों की भी संलिप्ता के बारे में जानकारी दी गयी तथा बाते गया कि लूटे गये ड्राइवर का मोबाईल एवं पिकअप गाड़ी को धनंजय सिंह के मदद से भोजपुर जिला बिहार में अपने संबंधी के पास छिपा के रखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया।