श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में नवंबर 2024 में हुए संडे मार्केट ग्रेनेड हमले के मामले में तीन आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। ये आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS/ISJK से जुड़े बताए गए हैं।
NIA के प्रवक्ता ने बताया कि चार्जशीट जम्मू की NIA विशेष अदालत में दाखिल की गई है और इसमें शेख उसामा यासीन, उमर फैयाज शेख, और अफनान मंसूर नाइक को आरोपी बनाया गया है। इन पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। तीनों आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।
यह हमला 3 नवंबर 2024 को श्रीनगर के व्यस्त संडे मार्केट में हुआ था, जो टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के पास स्थित है। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।
NIA की जांच के अनुसार, हमला भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश का हिस्सा था। प्रवक्ता ने कहा, “आरोपियों ने आतंक फैलाने और जनता में भय पैदा करने की मंशा से योजना बनाई, साजिश रची और ग्रेनेड हमला अंजाम दिया। यह हमला एक व्यापक योजना का हिस्सा था जिसका उद्देश्य सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करना और सीमा पार से संचालित आतंकी संगठनों की हिंसक गतिविधियों को बढ़ावा देना था।”
शेख उसामा और उमर फैयाज को हमले के चार दिन बाद, 7 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। अफनान मंसूर नाइक को 8 नवंबर को गिरफ्तार किया गया, जिसे साजिश का मुख्य सूत्रधार बताया गया है।
NIA ने 31 जनवरी 2025 को इस मामले को केस नंबर RC-01/2025/NIA/JMU के तहत दर्ज किया था और अब भी अन्य संभावित आरोपियों और संगठनों की तलाश में जांच जारी है। एजेंसी ने संकेत दिया है कि इस हमले के पीछे अन्य आतंकी समूहों की भी भूमिका हो सकती है और नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच की जा रही है।