प्रतिनिधि रामगढ
दुमका । रामगढ – गुहियाजोरी 30 किमी जर्जर गड्ढेनुमा तालाब में तब्दील हो चुके सडक का जल्द ही मरम्मती का काम चालु किया जायेगा । उक्त बाते जामा विधायक सीता सोरेन दुरभाष में बताया.उन्होंने बताया कि पथ निर्माण विभाग द्धारा ₹ 99,95,600 की लागत से रामगढ गुहियाजोरी जर्जर हो चुके सडक का मरम्मती का काम शुरु किया जायेगा । ज्ञात हो कि पथ निर्माण विभाग द्धारा रामगढ गुहियाजोरी सडक मरम्मती हेतु 5 जुलाई 2021 को पथ निर्माण विभाग द्धारा टैंडर निकाला जायेगा ।
ज्ञात हो कि इसके पहले विगत 6 माह पूर्व पथ निर्माण विभाग द्धारा सवा करोड की लागत से रामगढ गुहियाजोरी 30 किमी सडक मार्ग में बने गड्ढे को मेटल तथा डस्ट से भरकर खानापूर्ति कर दिया गया था , जो महज 6 माह के अंदर रामगढ गुहियाजोरी के तीस किमी सडक पुनःयथावत स्थिति में आ गया है जिससे लोगो तथा वाहनो को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है ।