Thursday 29th of January 2026 11:52:27 PM
Homehypocrisyजयशंकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय का पलटवार: कहा,...

जयशंकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय का पलटवार: कहा, ‘तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया’

नई दिल्ली, 17 मई 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर की गई टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को कड़ी आपत्ति जताई है। मंत्रालय ने इसे तथ्यों की पूरी तरह गलत प्रस्तुति बताया।

विदेश मंत्रालय की एक्सपी डिवीजन द्वारा जारी बयान में कहा गया, “विदेश मंत्री ने यह कहा था कि हमने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद प्रारंभिक चरण में चेतावनी दी थी। इसे गलत तरीके से यह दर्शाया जा रहा है कि यह चेतावनी ऑपरेशन से पहले दी गई थी। यह तथ्यों की घोर तोड़-मरोड़ है।”

इससे पहले दिन में, राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा था, “हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया।”

उन्होंने सवाल उठाया, “इसका आदेश किसने दिया? हमारी वायु सेना के कितने विमान इसके चलते क्षतिग्रस्त हुए?”

राहुल गांधी ने जयशंकर के उस वीडियो को भी साझा किया जिसमें वे कहते हैं, “ऑपरेशन की शुरुआत में, हमने पाकिस्तान को संदेश भेजा कि हम आतंकवादी ढांचे को निशाना बना रहे हैं, सेना को नहीं। सेना के पास इससे अलग रहने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने अच्छा सुझाव नहीं माना।”

कांग्रेस पहले से ही सरकार पर कई सवाल उठा रही है, जिनमें भारत-पाक युद्धविराम में अमेरिका की भूमिका और पहलगाम आतंकवादी हमले में चूक शामिल है। पार्टी 25 से 30 मई तक ‘जय हिंद सभाएं’ आयोजित करने जा रही है, जिनमें देशभर के 15 शहरों में सेना के शौर्य को सलामी दी जाएगी और सरकार से इन मुद्दों पर जवाब मांगा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments