जयराम महतो की घोषणा: जेबीकेएसएस सभी 81 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव, कोई गठबंधन नहीं
बरकट्ठा: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के अध्यक्ष जयराम महतो ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने रविवार को बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर में आयोजित कुंड करमा महोत्सव में घोषणा की कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड की सभी 81 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
महतो ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है और उन्हें पूरा विश्वास है कि लोगों में बदलाव की इच्छा है। उन्होंने युवाओं में बढ़ती उत्साह का भी जिक्र करते हुए कहा, “भादो की भीषण गर्मी में टी-शर्ट से बदन पूरी तरह भीगा हुआ है, युवाओं में जोश और सरकार से ऊबने की भावना स्पष्ट है। बदलाव निश्चित है।”
जयराम महतो ने यह भी बताया कि अभी तक उन्हें 71 विधानसभा क्षेत्रों से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और जैसे ही चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी, उनकी पार्टी 81 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।
कार्यक्रम के दौरान महतो ने करमा पर्व पर भी जोर दिया और कहा, “इस पर्व को मनाने के तरीके की तरह हमें भी अपने जल, जंगल और जमीन को बचाने की जिम्मेदारी निभानी होगी।”
बरकट्ठा पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ जयराम महतो का स्वागत किया। कार्यक्रम में जेबीकेएसएस के प्रमुख नेताओं महेंद्र प्रसाद, गौतम कुमार, और रविशंकर यादव ने भी सभा को संबोधित किया।
जयराम महतो का यह ऐलान झारखंड की राजनीति में नई दिशा और उम्मीदों का संकेत दे सकता है, और आगामी चुनावों में दिलचस्पी को और बढ़ा सकता है।