उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग। हजारीबाग के अभिषेक जैन काला एवं उनकी पत्नी शोभना जैन काला ने अनोखे तरीके से अपनी शादी की सालगिरह की खुशियां मनाईं।
जैन दंपती ने शादी सालगिरह पर मंगलवार को रक्तदान करते हुए समाज को बड़ा संदेश भी दिया।
वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन एसोसिएशन की ओर से हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया गया।
इसका उद्घाटन एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया।
शिविर का शुभारंभ अभिषेक जैन काला एवं उनकी पत्नी शोभना जैन काला ने किया। आज उनकी शादी की सालगिरह थी।
साथ ही सुधा कुमारी ने रक्तदान करते हुए अपने पुत्र शशांत कुमार को भी पहली बार रक्तदान कराया।
फिर ऋषि जैन, हरि प्रकाश बुवना, अमित कुमार अग्रवाल, प्रभु प्रसाद, दीपक कुमार, सुनील कुमार गुप्ता और समीर कुरेशी आदि ने रक्तदान किया।
एसोसिएशन के प्रचार सचिव गौरव यादव ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने मांगलिक दिनों में रक्तदान कर महापुण्य का कार्य करें। रक्तदान के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें।
एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने सभी रक्तदाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
शिविर को सफल बनाने में टेक्नीशियन मुरली प्रजापति, पूनम कुजूर, गुलाबशा, शीला कुमारी, उदय कुमार, निहाल राज आदि का अहम योगदान रहा।
एसोसिएशन के महासचिव विनीत छाबड़ा ने बताया एक जुलाई के बाद लगने वाले नियमित रक्तदान शिविर में हेमंत खंडेलवाल, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार पाठक, निर्भय कुमार सिंह, हसनैन मो. फैजल, राहुल कुमार, सागर प्रसाद, कंचन कुमारी, अभिनव राज, रजनीश कुमार, सोनल सिंह, तनवीर आलम, पिंकी कुमारी, आशीष कुमार गुप्ता, अजय राम, पिंकू कुमार पासवान, रोहित केसरी, शीलवंत सिंह, ओमकार कुशवाहा, सुनील वर्मा, आशीष कुमार, अनमोल कुमार, ओम प्रकाश, राजेश कुमार, युवराज प्रभाकर आदि ने रक्तदान कर इस कोरोना काल में मानवता का परिचय दिया।