स्वास्थ्य लाभ लेकर वापस लौटे जगरनाथ महतो को दोबारा शिक्षा मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा वे उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का भी काम देखेंगे । जगरनाथ महतो की जगह शिक्षा मंत्रालय का काम देख रहे हफीजुल हसन को उनके दिवंगत पिता का मंत्रालय यानि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय दिया गया है । इसके अलावा हफीजुल हसन पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के भी मंत्री बनाए गये हैं । हफीजुल हसन निबंधन विभाग भी देखेंगे ।
आलमगीर आलम को संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग दिया गया है । यानि गांवों के विकास से जुड़ा लगभग हर विभाग आलमगीर आलम के पास है। इस तरह उनपर झारखण्ड के गांवों के विकास की जिम्मेदारी होगी ।
रामेश्वर उरांव को वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग एवं खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गयी है । झारखण्ड की हेमन्त सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर मंत्रियों के विभाग में फेरबदल की जानकारी दी ।
जगन्नाथ महतो से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वास्थ्य लाभ ले रहे शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। शिक्षा मंत्री को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से मुख्यमंत्री अवगत हुए और चिकित्सकों को आवश्यक निदेश दिया। इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी मौजूद थे।