मरकच्चो :- इन दिनों बेंको में केवाईसी करवाने के लिए काफी भीड़ चल रही है।ग्राहकों को केवाईसी करवाने केलिए लंबी लाईन लग रही है।इस कार्य को करवाने में महीनों दिन से ऊपर लग जा रहा है।जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में खाता धारकों का कहना है कि केवाईसी के चक्कर में रुपए की निकासी नहीं हो पा रही है।जिससे कई जरूरी कार्य बाधित हो रहे हैं।बैंक आफ इंडिया मरकच्चो में भी इन दिनों भीड़ लगी हुई है। इस संबंध में बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा मरकच्चो के कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक में पांच ऑफिसर हुआ करते थे। लेकिन फिलहाल अभी मात्र तीन ऑफिसर हैं। क्लर्कों की संख्या पांच हुआ करती थी जिसमें एक का ट्रांसफर कुछ दिन पहले कोडरमा कर दिया गया है और एक क्लर्क बराबर बीमार रहता है। वह अभी 18 दिनों से छुट्टी में है जिससे बैंक कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है।
बैंक ऑफ इंडिया में के वाई सी करवाने में लग रहा महीनों दिन से ऊपर
RELATED ARTICLES