Saturday 13th of September 2025 06:27:56 PM
Homegazaगाजा में इजरायल का व्यापक जमीनी अभियान शुरू, हवाई हमलों में 100...

गाजा में इजरायल का व्यापक जमीनी अभियान शुरू, हवाई हमलों में 100 से अधिक लोगों की मौत

देर अल-बलाह: इजरायल ने गाजा पट्टी में एक नया “व्यापक” जमीनी अभियान शुरू कर दिया है, जबकि हवाई हमलों में कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई है। इन हमलों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। दक्षिणी गाजा के खान यूनुस में टेंट और घरों पर हुए हमलों में 48 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं, जबालिया शरणार्थी शिविर और गाजा सिटी में एक ही परिवार के कई सदस्य मारे गए हैं।

गाजा के उत्तरी हिस्से में इंडोनेशियन अस्पताल को लड़ाई और घेराबंदी के कारण बंद करना पड़ा है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं। इजरायल ने बताया कि यह अभियान हमास के ठिकानों को खत्म करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

उधर, अमेरिका और कतर में संघर्षविराम को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन हमास और इजरायल के बीच समझौते की संभावना फिलहाल धुंधली दिख रही है। इस बीच, यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल की ओर दो मिसाइलें दागीं, जिनमें एक हाइपरसोनिक मिसाइल भी शामिल थी। इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में यमन पर फिर से हमला किया है।

मुख्य बिंदु:

  • खान यूनुस और जबालिया में महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या में मौत

  • इंडोनेशियन अस्पताल बंद, उत्तरी गाजा में स्वास्थ्य सेवाएं ठप

  • इजरायल का कहना है कि हमास नागरिक क्षेत्रों का उपयोग कर रहा है

  • संघर्षविराम की बातचीत जारी, लेकिन टकराव की आशंका बनी हुई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon