Saturday 13th of September 2025 08:12:55 PM
HomeInternationalइज़राइल सीरिया और लेबनान से संबंध सामान्य करने का इच्छुक: विदेश मंत्री

इज़राइल सीरिया और लेबनान से संबंध सामान्य करने का इच्छुक: विदेश मंत्री

जेरूसलम: इज़राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने सोमवार को कहा कि इज़राइल अपने पड़ोसी देशों सीरिया और लेबनान के साथ “शांति और सामान्यीकरण” समझौते करने में रुचि रखता है।

सार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “इज़राइल अब्राहम समझौते के शांति और सामान्यीकरण के घेरे को विस्तारित करने में रुचि रखता है।”
उन्होंने कहा कि इज़राइल अपने आवश्यक और सुरक्षा हितों की रक्षा करते हुए सीरिया और लेबनान को भी इस घेरे में शामिल करना चाहता है।

गौरतलब है कि अब्राहम समझौते के तहत इज़राइल ने 2020 में अमेरिका की मध्यस्थता से संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मोरक्को के साथ ऐतिहासिक समझौते किए थे।

सार ने यह भी संकेत दिया कि मध्य पूर्व में शांति और स्थायित्व के लिए क्षेत्रीय संवाद और समझौते बेहद ज़रूरी हैं, लेकिन इज़राइल अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।

इस वक्त लेबनान में हिज़्बुल्लाह की सक्रियता और सीरिया में ईरानी प्रभाव को लेकर इज़राइल की चिंता बनी हुई है। ऐसे में यह बयान एक रणनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है, जो भविष्य में कूटनीतिक घटनाक्रमों को दिशा दे सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon