Wednesday 28th of January 2026 11:10:44 PM
Homegazaइसराइल ने हमास को दी 'समाप्ति' की चेतावनी, ट्रंप बोले गाज़ा संघर्ष...

इसराइल ने हमास को दी ‘समाप्ति’ की चेतावनी, ट्रंप बोले गाज़ा संघर्ष विराम निकट

गाज़ा सिटी: इसराइल ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर हमास ने अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ की प्रस्तावित संघर्ष विराम योजना को स्वीकार नहीं किया, तो उसे “समाप्त कर दिया जाएगा”। यह बयान ऐसे समय में आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गाज़ा में युद्धविराम समझौता “बहुत निकट” है।

इसराइली रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने कहा, “हमास के आतंकियों को अब चुनाव करना होगा: या तो बंधकों की रिहाई के लिए ‘विटकॉफ डील’ को स्वीकार करें – या समाप्त हो जाएं।”

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि गाज़ा में पूरी आबादी भुखमरी के खतरे में है, जबकि इसराइली हमलों में शुक्रवार को कम से कम 45 लोग मारे गए, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। अल-शिफा अस्पताल में रोते-बिलखते परिजन देखे गए, जो मलबे से निकाले गए शवों को पहचान रहे थे।

इसराइल ने वेस्ट बैंक में 22 नई बस्तियों की घोषणा की है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने शांति प्रयासों के खिलाफ बताया है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फिलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता देने की आवश्यकता जताई, जिस पर इसराइल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि इसराइल ने संघर्ष विराम प्रस्ताव को “स्वीकृति” दे दी है, जबकि हमास ने कहा कि वह अब भी इस पर विचार कर रहा है। meanwhile, गाज़ा में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, जहां चिकित्सा सहायता और खाद्य सामग्री की भारी कमी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments