इस्लामाबाद: भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने मंगलवार को इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) मुख्यालय का दौरा किया, जहां उन्हें क्षेत्रीय सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी गई।
शरीफ के साथ इस दौरे में उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे। सरकारी रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, इस ब्रीफिंग में भारत की “आक्रामक और उकसाने वाली रणनीति” को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक सैन्य खतरे, हाइब्रिड युद्ध तकनीक और आतंकी नेटवर्क जैसे खतरों पर चर्चा हुई।
ब्रीफिंग के दौरान शरीफ ने देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए अधिक सतर्कता, एजेंसियों के बीच तालमेल और पूरी तैयारी की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। इस दौरान यह भी कहा गया कि पाकिस्तान किसी भी तरह के खतरे—पारंपरिक हो या अपारंपरिक—से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
गौरतलब है कि हाल ही में ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।