कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार होली के दौरान lockdown की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और दिल्ली जैसी जगहों से प्रवासी होली के दौरान अपने गांव आकर यहां कोरोना न फैला सकें, इसके लिए भी उपाय करने को कहा गया है।
देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार होली के दौरान तीन दिनों के lockdown की घोषणा कर सकती है। ये lockdown 28 मार्च से 31 मार्च तक होगा। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन जिस तरह से देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे होली के दौरान इसके फैलने की आशंका सता रही है ।
होली के दौरान बड़ी संख्या में बिहार-झारखण्ड आते हैं प्रवासी
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, गुजरात, बंगलुरु, पंजाब और दिल्ली में देखा जा रहा है । होली के दौरान इन्हीं इलाकों से बड़ी संख्या में प्रवासी बिहार-झारखंड के अपने अपने गांव आते हैं। इससे बिहार-झारखंड में भी कोरोना फैलने की आशंका है । अब सरकार उन उपायों पर विचार कर रही है जिससे त्योहारों के दौरान कम से कम पलायन हो ।
बाहर से आने वाले मजदूरों की covid जांच जरूरी
केंद्र सरकार ऐसा नियम बनाने जा रही है जिससे यात्रा से पहले और यात्रा के बाद कोरोना जांच जरूरी कर दी जाए। दूसरा, होली के बाद vaccination program में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर कोरोना टीका देने पर भी सरकार विचार कर रही है।