नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर की गई हालिया टिप्पणियों की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें “गैर-जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा,
“हमने भारत के मैत्रीपूर्ण ग्लोबल साउथ देशों के साथ संबंधों को लेकर एक उच्च राज्य प्राधिकारी द्वारा की गई कुछ टिप्पणियाँ देखी हैं। ये टिप्पणियाँ गैर-जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण हैं और राज्य के पद की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं।”
गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील, घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया की पांच देशों की यात्रा पर कटाक्ष किया था। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम की यात्राओं का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि “प्रधानमंत्री 140 करोड़ की आबादी वाले देश में नहीं रहते, बल्कि ऐसे देशों की यात्राएं करते हैं जहां की आबादी मुश्किल से 10,000 होती है।”
मान ने व्यंग्य करते हुए कहा,
“प्रधानमंत्री फिर से कहीं चले गए हैं। लगता है इस बार घाना… पता नहीं कौन-कौन से देश होते हैं — मैग्नेशिया, गैल्वेशिया, टार्वेशिया। उन्हें हर बार किसी न किसी देश से अवॉर्ड मिल जाता है जहां की आबादी 10,000 है। हमारे यहां तो 10,000 लोग सिर्फ जेसीबी चलते हुए देखने आ जाते हैं।”
बिना नाम लिए, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत सरकार ऐसी अनावश्यक टिप्पणियों से स्वयं को अलग करती है जो देश के मैत्रीपूर्ण संबंधों को कमजोर करने का काम करती हैं।