Friday 24th of October 2025 05:39:53 AM
HomeLatest Newsइरफान अंसारी का विधानसभा के अंदर संबोधन....

इरफान अंसारी का विधानसभा के अंदर संबोधन….

मेरे दादाजी ने एक बात कही थी- “राड़म एड़म पवित्रम”

भाजपा झारखण्ड के विकास की कभी हितैषी नहीं रही। झारखण्ड बने 22 साल हो गये, उनमें से 18 साल इनलोगों ने झारखण्ड का दोहन किया । आज ये लोग विधानसभा की जमीन पर बैठे हैं, कल जनता इनको यहां बैठने लायक भी नहीं छोड़ेगी। मैं तमाम मीडिया से अपील  करता हूं कि इनलोगों की सच्चाई दिखाइए ।

बाबा वैद्यनाथ मंदिर खुलवाने की मांग

इरफान अंसारी ने कहा कि मैं बाबा वैद्यनाथ मंदिर खुलवाने की मांग करता हूं लेकिन भाजपा के लोग सदन के अंदर ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि ये ढोंगी लोग हैं। इन लोगों को मंदिर-मस्जिद खुलवाने से मतलब नहीं है। ये लोग तो बस भाई-भाई को आपस में लड़वाना चाहते हैं।

इनलोगों ने झारखण्ड का एयरपोर्ट बेच दिया

इरफान अंसारी ने कहा कि जब 2014 में इन लोगों ने नारा दिया कि हर-हर मोदी, घर-घर मोदी तो हमें भी लगा कि एक बार इन्हें भी मौका मिलना चाहिए। लेकिन आठ साल बाद आज देश की क्या हालत है ? हमें तो शक है कि जिस कुर्सी पर आज मैं बैठा हूं, कहीं कल ये लोग इसको भी न बेच दें। इरफान अंसारी ने कहा कि इन लोगों ने जारखण्ड का एयरपोर्ट बेच दिया, रेल बेच दिया, सारे कल कारखाने बेच दिये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments