Friday 22nd of November 2024 01:02:45 PM
HomeBreaking Newsइरफान अंसारी की धमकी, बाहरी निशिकांत दूबे का मन बढ़ गया...

इरफान अंसारी की धमकी, बाहरी निशिकांत दूबे का मन बढ़ गया है

जामताडा विधायक इरफान अंसारी ने गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे को खुलेआम धमकी दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम ट्वीट करते हुए कहा कि निशिकांत दूबे बाहरी हैं,  लेकिन उनका मन बहुत बढ़ गया है।  इरफान अंसारी ने कहा कि रेलवे के जीएम अपनी औकात में रहें,  नहीं तो उनको गोड्डा में घुसने नहीं दिया जाएगा।

“निशिकांत दूबे भूल गए हैं कि यह रघुवर दास की सरकार नहीं”

इरफान अंसारी यहीं नहीं रुके,  उन्होंने कहा कि निशिकांत दूबे शायद भूल गए हैं कि यहां रघुवर दास नहीं बल्कि आदिवासी हेमंत सोरेन की सरकार है । इरफान अंसारी ने रेलवे के जीएम को अपनी औकात में रहने की धमकी देते हुए कहा कि उनको गोड्डा में घुसने नहीं दिया जाएगा।

रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन तो सीएम ही करेंगे 

इरफान अंसारी ने निशिकांत दूबे को धमकी देते हुए कहा कि मधुपुर आएँगे तो गो बैक के नारे लगेंगे और आप को खदेड़ा जाएगा।हमारी सहनशक्ति का परीक्षा ना लें।आप किसी कीमत पर 8 को रेल लाइन का उद्घाटन नहीं कर पाएंगे|माननीय मुख्यमंत्री जी अगर आपको बुलाते हैं तो आप आमंत्रित हैं । झारखंड हमारा है झारखंड में रहना है तो लोगों का सम्मान करना सीखिए ।

निशिकांत दूबे का पलटवार 

निशिकांत दूबे ने इरफान अंसारी द्वारा खुद को बाहरी बताने पर पलटवार करते हुए कहा कि 7 वीं शताब्दी तक भारत में कोई मुसलमान नहीं था विधायक जी। 1947 में भारत व पाकिस्तान का बँटवारा हिन्दू व मुस्लिम के नाम पर हो गया। बाहरी तो आप हैं आपको भगा देना चाहिए? कुछ ज़्यादा ही चमचागिरी नहीं कर हैं? वैसे फुरकान साहब के साथ चाय पीने आ रहा हूँ मधुपुर,आप रहते तो अच्छा रहेगा ।

निशिकांत दूबे की जगह भागलपुर (बिहार) में है, झारखंड में नहीं – इरफान 

इरफान अंसारी ने निशिकांत दूबे द्वारा खुद के घर चाय पीने पर कहा कि ” @nishikant_dubey जी , राजनीतिक हवाबाजी बंद कीजिए ड्रामेबाजी बंद कीजिए चाय पीने का इतना शौक है तो मोदी जी बहुत ही स्वादिष्ट चाय बनाते हैं|
आप की जगह भागलपुर या बिहार में है झारखंड में नहीं |@HemantSorenJMM @INCJharkhand

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments