Tuesday 16th of September 2025 12:09:00 AM
Homegazaईरान ने इजरायल के जून हमलों के बाद नया सुप्रीम नेशनल डिफेंस...

ईरान ने इजरायल के जून हमलों के बाद नया सुप्रीम नेशनल डिफेंस काउंसिल गठित किया

तेहरान:
ईरान ने इजरायल और अमेरिका द्वारा जून में किए गए हमलों के बाद एक नया रक्षा परिषद गठित किया है। ईरानी सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (Supreme National Security Council) ने सुप्रीम नेशनल डिफेंस काउंसिल (Supreme National Defence Council) की स्थापना का फैसला लिया है, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियन करेंगे।

यह नई परिषद देश की रक्षा योजनाओं को संभालेगी और ईरानी सशस्त्र बलों की क्षमताओं को बढ़ाने का कार्य करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें संसद अध्यक्ष, न्यायपालिका प्रमुख, सैन्य शाखाओं के प्रमुख और संबंधित मंत्रालयों को शामिल किया जाएगा। रक्षा, खुफिया और विदेश मंत्रालय के सदस्य होने की उम्मीद है, हालांकि रिपोर्ट में उनके नाम स्पष्ट नहीं किए गए हैं।

ईरान का यह निर्णय 12-दिवसीय हवाई युद्ध के बाद आया है, जिसमें लगभग 1,100 लोग मारे गए थे, जिनमें कई सैन्य प्रमुख और कमांडर शामिल थे। हमलों के बाद ईरान की प्रमुख परमाणु स्थलों को भी निशाना बनाया गया था। कुछ ही दिनों बाद एक संघर्षविराम लागू किया गया था।
गौरतलब है कि 1980 के दशक में ईरान-इराक युद्ध के दौरान भी एक समान रक्षा परिषद का गठन किया गया था, जिसमें लगभग 10 लाख लोगों की जान गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon