काहिरा: इज़राइल ने रविवार तड़के यमन की राजधानी सना पर हवाई हमले किए। यह हमला ऐसे समय हुआ जब ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने शुक्रवार रात इज़राइल की ओर क्लस्टर म्यूनिशन दागा था।
हूती संचालित अल-मसीरा चैनल ने इन हमलों की पुष्टि की। यह हमला 17 अगस्त के बाद पहला है, जब इज़राइल ने यमन में ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाया था, जिसे वह हूतियों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा मानता था।
ईरान समर्थित हूती विद्रोही पिछले 22 महीनों से इज़राइल और लाल सागर में जहाजों को निशाना बना रहे हैं। उनका दावा है कि वे यह सब फिलिस्तीनियों के समर्थन में कर रहे हैं। आमतौर पर उनके दागे गए मिसाइल और ड्रोन इज़राइली सुरक्षा बलों द्वारा बीच में ही रोक लिए जाते हैं।
इज़राइल वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात यमन से दागी गई मिसाइल एक क्लस्टर म्यूनिशन थी – यानी ऐसा प्रक्षेपास्त्र जो कई छोटे-छोटे विस्फोटकों में बदल जाता है। यह पहली बार था जब हूती विद्रोहियों ने 2023 से शुरू हुई हमलों की श्रृंखला के दौरान इज़राइल पर क्लस्टर बम दागा। अधिकारी ने कहा कि यह ईरान द्वारा हूतियों को उपलब्ध कराई गई नई तकनीक को दर्शाता है।