Friday 18th of October 2024 12:31:01 PM
HomeBreaking Newsपतना में अवैध खनन की जाँच: जिला खनन टास्क फोर्स ने ड्रोन...

पतना में अवैध खनन की जाँच: जिला खनन टास्क फोर्स ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से किया निरीक्षण

पतना में अवैध खनन की जाँच: जिला खनन टास्क फोर्स ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से किया निरीक्षण

पतना: जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने पतना प्रखंड के विभिन्न खनन स्थलों का निरीक्षण करने के लिए रविवार रात को एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान राजमहल एसडीएम कपिल कुमार ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर यह पता चला था कि पतना प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में रात के अंधेरे में अवैध पत्थर उत्खनन किया जा रहा है।

एसडीएम कपिल कुमार ने बताया कि इस सूचना के बाद टास्क फोर्स ने पतना प्रखंड के विभिन्न खदानों और उनके आसपास के इलाकों में छापेमारी की। उन्होंने उल्लेख किया कि कई स्थानों पर बिना वैध माइनिंग के खुदाई की गई थी और भारी वाहनों के टायरों के निशान भी मिले हैं। हालांकि, मौके पर कोई व्यक्ति पकड़ में नहीं आया, लेकिन अवैध खनन के स्पष्ट संकेत पाए गए हैं।

इस अभियान के दौरान टास्क फोर्स की टीम ने ड्रोन कैमरे का उपयोग कर खनन क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के अवैध खनन या परिचालन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस निरीक्षण में राजमहल एसडीएम कपिल कुमार, पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी और रांगा थाना पुलिस दल बल के साथ मौजूद थे। यह अभियान अवैध खनन पर अंकुश लगाने और पर्यावरण सुरक्षा के लिए किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments