आधा दर्जन लोगों ने ठगी को लेकर दिया आवेदन, प्रसिद्ध कोचिंग संचालक से भी 25 लाख की ठगी
………………………………….
पुलिस हिरासत में ठग ऋषभ शर्मा उर्फ मो. जावेद व उसकी पत्नी पूनम कुमारी
उज्जवल दुनिया संवाददाता
हजारीबाग। राज्य में बीएसएफ, सेना, बीसीसीएल सहित अन्य कई संस्थानों नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इन ठगों के शिकार आम और खास बन रहे है। ठगों का तार हजारीबाग से लेकर बिहार के अलावा यूपी तथा दिल्ली से भी जुड़ा है।
मंगलवार को ऐसे हीं दो शातिर ठगों को सदर थाना की पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए ठग के खिलाफ सूचना फैलते हीं करीब आधा दर्जन लोगों ने सदर थाना में ठगी की शिकायत दर्ज करायी है। इनमें एक कोचिंग संचालक भी है, जिनसे 25 लाख रुपए की ठगी सीसीएल में उंचे पोस्ट पर नौकरी दिलाने के एवज में ठगी की गयी है।
हांलाकि पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस एक बड़े अंतर्राज्जीय गिरोह का खुलासा कर सकती है। पुलिस इन्हें किसी गुप्त ठिकाने पर रखकर पूछताछ कर रही है। इस बाबत एक प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के आलोक में शिवपूरी स्थित सुशीला अपार्टमेंट से दोनों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए दोनों दंपत्ति है।
पेलावल में जावेद और ठगी की दुनिया में ऋषभ शर्मा नाम से है प्रसिद्ध
पुलिस हिरासत में आया प्रसिद्ध ठग ऋषभ शर्मा पेलावल निवासी है। वह पेलावल में मो. जावेद और ठगी के दुनिया में ऋषभ शर्मा के नाम से प्रसिद्ध है। जानकारी के मुताबिक करीब पांच दर्जन से भी अधिक लोगों को इनके द्वारा नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की गयी है। ठग रामनगर स्थित सुशीला अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 303 में रहता है। पुलिस ने कोचिंग संचालक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हिरासत में लिया है। भुक्तभोगी पीयूष कुमार, रोहित कुमार, सुनील कुमार ने बताया कि हजारीबाग हीं नहीं रांची में भी इनके द्वारा ठगी की गयी है।
गिरोह में आधा दर्जन लोग, मेरु के निशांत, लाखे का ओम प्रकाश उर्फ गौतम सागर भी शामिल
भुक्तभोगी युवकों ने बताया कि गिरोह में आधा दर्जन लोग शामिल है। पेलावल का जावेद उर्फ ऋषभ शर्मा उसकी पत्नी पूनम कुमारी शर्मा, लाखे निवासी ओम प्रकाश उर्फ गौतम सागर तथा मेरु निवासी निशांत कुमार भी शामिल है।