हजारीबाग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के कार्यालय स्थित सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का उदेश्य विधि व्यवस्था के संधारण के लिए अंतर्राज्यीय और अंतर्जिला सुरक्षा समन्वय बनाए रखना था. बैठक में हजारीबाग जिले और बिहार के सीमावर्ती जिले के पदाधिकारी शामिल हुए. सीमावर्ती जिलों में सक्रिय अपराध कर्मियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाने का अनुरोध किया गया. साथ ही राज्यों के बॉर्डर पर चेक नाके स्थापित कर अवैध शराब, अफीम तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री के बरामदगी के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग जिले के एसपी ने की. बैठक में रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, हजारीबाग जिला के सभी पुलिस उपाधीक्षक, बिहार के गया जिला से एसडीपीओ, बाराचट्टी, बोधगया और रामगढ़, चतरा, बोकारो, कोडरमा से आए पुलिस उपाधीक्षक शामिल हुए.