उज्जवल दुनिया, (मनोज मिश्र) रामगढ़। रामगढ़ जिले में कोरोना की तीसरी लहर के पूर्व स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश डीसी माधवी मिश्रा ने दिया है।
उन्होंने शनिवार को स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिले के हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10-10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर युक्त बेड लगाने का निर्देश दिया।
साथ ही कहा कि तीसरी लहर में बच्चों के लिए अस्पताल प्रबंधन सजग, सतर्क और गंभीर रहे। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
बच्चों के लिए अस्पताल में इलाज की विशेष सुविधाओं पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।
वहीं जिले में कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिए डीसी ने कोविड से बचाव के लिए हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी चिकित्सा पदाधिकारियों और कर्मियों की जानकारी ली।
उन्होंने सभी सामुदायिक, प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों तथा चिकित्सकों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
जिले में अलग-अलग माध्यमों से अब तक हुए कोरोना जांच की जानकारी लेते हुए डीसी ने सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी लंबित जांच रिपोर्ट को प्राप्त करने की बात कही।
वहीं जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोगों की कोरोना जांच के निर्देश दिए।
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए जिला कोविड-19 अस्पताल तथा अन्य अस्पतालों की समीक्षा करते हुए डीसी ने उपलब्ध स्वास्थ्य उपकरणों, ऑक्सीजन सेवा आदि की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने सभी केंद्रों पर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों, अधिकारियों आदि को स्टैंडबाई मोड में रहने तथा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी ने अब तक जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे लोगों को उपलब्ध कराए गए कोरोना टीके की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
बैठक में डीडीसी, एसडीओ, सिविल सर्जन, डीआरसीएचओ, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़, डीएमएफटी टीम के सदस्य समेत कई लोग उपस्थित थे।