Monday 24th of February 2025 07:37:45 AM
HomeBreaking Newsनेताओं के बजाय नीतियों की करे परिक्रमा

नेताओं के बजाय नीतियों की करे परिक्रमा

जनता ने दिया विपक्ष में रहकर संघर्ष करने का मौका
जनता ने दिया विपक्ष में रहकर संघर्ष करने का मौका

बोकारो। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तथा झारखंड के प्रभारी दिलीप सैकिया ने भाजपाइयों को नसीहत देते हुए नेताओं के बजाय नीतियों एवं सिद्धांतों का परिक्रमा करने की सलाह दी । उन्होने कहा कि संगठन नीतियों एवं सिद्धांतों से चलता है  ।पत्रकारों के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता ने हमें विपक्ष में रहने का मौका दिया है । हमें एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है ताकि 2024 में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकें ।

भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने भाजपाइयों को दी नसीहत

आत्मनिर्भर निर्भर भारत की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने जो सपना देखा था, उसे पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं । हर नागरिक को उनका हक एवं अधिकार मिलेगा ।

बोकारो के विधायक एवं बेरमो के पूर्व विधायक के बीच मीडिया में चल रही जंग पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह संगठन का अंदरूनी मामला है । दोनों को मीडिया में जाने से बचने की जरूरत है ।

हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर विफल

हेमंत सरकार को सभी मोर्चे पर विफल बताते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार नहीं सिंडिकेट चल रही है । सरकार सभी मोर्चे पर विफल है । अपराध, उग्रवाद और भ्रष्टाचार सरकार की उपलब्धि है । कब किसकी हत्या हो जाएगी कहा नहीं जा सकता ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सरकार के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा है कि हमें सरकार गिराना नहीं है बल्कि जनता के समर्थन से अगली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है ।सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाना है एवं संघर्ष करना है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments