उज्ज्वल दुनिया, लातेहार(पलामू)। पलामू के आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने शुक्रवार को नेतरहाट पहुंचकर पर्यटन के विभिन्न केंद्रों का भ्रमण किया।
उन्होंने नेतरहाट के विभिन्न पर्यटन स्थलों का परिभ्रमण कर पर्यटन की संभावनाओं का अवलोकन किया।
साथ ही नेतरहाट में किस तरह से पर्यटन को और बढ़ावा दिया जा सकता है, उसका आकलन किया, ताकि पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके तथा नेतरहाट को भविष्य में और अच्छा बनाया जा सके।
आयुक्त ने पर्यटन केंद्र नेतरहाट को और विकसित किए जाने और भविष्य में पर्यटन संबंधी सुविधाएं बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन को निदेशित किया।
आयुक्त शैले हाउस, अपर घाघरी वाटर फॉल, कोयल व्यू, मैगनोलिया प्वाइंट आदि केंद्रों का भ्रमण किया।
नेतरहाट भ्रमण के पूर्व आयुक्त लातेहार पहुंचकर सर्किट हाउस में डीसी अबु इमरान के साथ बैठक कर नेतरहाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध में विमर्श किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नेतरहाट भ्रमण के दौरान आयुक्त के साथ महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नीति निखिल सुरीन, महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप एवं स्थानीय मुखिया आदि उपस्थित थे।