Friday 18th of October 2024 08:56:08 AM
HomeBreaking Newsकरीब 20 सालों बाद गिरिडीह में रैक प्वांईट की सेवा हुई शुरु

करीब 20 सालों बाद गिरिडीह में रैक प्वांईट की सेवा हुई शुरु

गिरिडीह कोलकाता इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू करने का प्रस्ताव
गिरिडीह कोलकाता इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू करने का प्रस्ताव
  • रेलवे अधिकारियों के साथ उद्योगपतियों ने किया बैठक
  • सारे उद्योगपति न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप बने रैक का करे निरीक्षण
  • निरीक्षण के दौरान जो समस्याएं आएगी, नवरात्र से पहले दुरुस्त की जाएगी।

 

अमित सहाय

गिरिडीह ।  धनबाद रेल अधिकारियों के साथ गिरिडीह के उद्योगपतियों की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र के मंझलाडीह स्थित अतिवीर समूह के चाईना प्लांट में बैठक की गई। उक्त बैठक में रेल डिवीजन के एडीआरएम आशीष कुमार, सीनियर एसईडीओएम पंकज कुमार और सीनियर डीसीएम ए. के पांडेय भी शामिल हुए ।

वहीं उद्यमियों में लौह उद्योगपति सह सलूजा गोल्ड के निदेशक अरमजीत सिंह सलूजा, टफकॉन स्टील के निदेशक मोहन साव, सलूजा गोल्ड के तरनजीत सिंह सलूजा उर्फ बंटी, अतिवीर समूह के संतोष सरावगी, गुड्डु सरावगी और टींकू सरावगी समेत चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव निर्मल झुनझूनवाला व भाजपा नेता चुन्नूकांत और दीपक पंडित शामिल हुए।

उद्योगपतियों ने रेल डिवीजन के अधिकारियों के समक्ष खुशी जाहिर करते हुए कहा कि करीब 20 सालों बाद गिरिडीह में रैक प्वांइट की सेवा शुरु हुई है. रैक प्वाइंट से रॉ-मटेरियल आने से शुरु हो गये हैं, इसका सीधा फायदा स्थानीय उद्योगपतियों को मिलेगा।

इस बैठक में उद्योगपति अमरजीत सिंह सलूजा, टिंकू सरावगी और मोहन साव ने रैक प्वाइंट के शुरु किए गए रुट को बदलने का मांग रखा कहा कि रैक अभी कोडरमा की तरफ से आ रही है इसी रैक को मधुपुर भाया आसनसोल किया जाएगा तो मालभाड़े में कमी आएगी ।

वही न्यू गिरिडीह स्टेशन के समीप बने रैक प्वाइंट के समीप लाइट की व्यवस्था की जरुरत बतायी गई।

उद्योगपतियों से मिले सुझाव को लेकर एडीआरएम समेत रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि एक बार गिरिडीह के सारे उद्योगपति न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप बने रैक प्वांइट का निरीक्षण करें. निरीक्षण के दौरान जो समस्याएं आएगी, उसका प्रस्ताव मिलने पर नवरात्र से पहले रैक प्वाइंट को दुरुस्त की जाएगी।

उद्योगपतियों ने रेल सुविधा बढ़ाने से जुड़े कई प्रस्तावों का एक ज्ञापन भी रेलवे के अधिकारियों को सौंपा । ज्ञापन में जसीडीह-वाया-झाझा-गिरिडीह रेलवे सेवा का विस्तार करने, गिरिडीह से कोलकाता के लिए एक नए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन देने, पटना-भाया गया होते इंटरसिटी एक्सप्रेस गिरिडीह तक चलाने की मांग प्रमुख है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments