Saturday 13th of December 2025 11:44:46 PM
HomeBSFभारत-पाक संघर्ष में पांच लड़ाकू विमान गिराए गए थे: ट्रंप का दावा,...

भारत-पाक संघर्ष में पांच लड़ाकू विमान गिराए गए थे: ट्रंप का दावा, भारत ने किया खंडन

वॉशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान “पांच जेट विमानों को मार गिराया गया था” और उनके हस्तक्षेप से ही यह टकराव समाप्त हुआ।
हालाँकि, भारत सरकार इस दावे को बार-बार खारिज करती आई है और उसने स्पष्ट किया है कि संघर्ष भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच सीधे संवाद के माध्यम से रुका था, किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से नहीं।

ट्रंप ने शुक्रवार रात व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सीनेटरों के डिनर के दौरान कहा,

“भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति गंभीर हो रही थी। चार-पांच प्लेन गिराए गए। ये दोनों परमाणु शक्ति से लैस देश हैं और हालात बिगड़ते जा रहे थे। हमने कहा, ‘अगर आप ट्रेड डील चाहते हैं, तो पहले हथियार चलाना बंद करें।’”

यह कथन ऐसे समय में आया है जब भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान-नियंत्रित क्षेत्रों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जो पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया था। इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन The Resistance Front (TRF) ने ली थी।

संघर्ष के बाद, अमेरिका ने TRF को आधिकारिक रूप से “विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO)” और “वैश्विक आतंकवादी (SDGT)” घोषित किया, जिसे भारत ने स्वागत योग्य कदम बताया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments