नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को 44 रनों से मात देकर अपनी ताकत साबित कर दी। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार पारियां खेलीं, वहीं गेंदबाजों ने भी घातक प्रदर्शन कर विपक्षी टीम को घुटनों पर ला दिया।
मैच की शुरुआत से ही टीम इंडिया का दबदबा नजर आया। भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे और न्यूज़ीलैंड के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन लय में गेंदबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों को संभलने का मौका ही नहीं दिया।
इस शानदार जीत के साथ भारत ने अपनी विजयी लय बरकरार रखी है और आगे के मुकाबलों के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर दी है। अब फैंस को अगले मैच का बेसब्री से इंतजार है, जहां टीम इंडिया एक बार फिर जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी।