उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत ने मानों कसम खा ली है कि वो अपने अजीबोग़रीब बयानों के कारण ही न्यूज़ में बनें रहेंगे। फटी जींस के बयान पर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उन्होंने एक नया दिव्य ज्ञान दिया है। उन्होंने कहा कि “America ने भारत को 200 सालों तक गुलाम रखा, अगर नरेन्द्र मोदी सत्ता में नहीं आते तो हम बेहाल हो जाते ”
!["America ने हमें 200 सालों तक गुलाम रखा" oh really!](http://localhost:8090/ud/wp-content/uploads/2021/03/1615357310-9522-300x225.jpg)
Narendra Modi देश भर में अलख जगा रहे हैं
एक कार्यक्रम में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अन्य देशों के तुलना में भारत कोरोना संकट से निपटने के मामले में बेहतर काम कर रहा है। वहीं, अमेरिका, जिसने हमें 200 साल तक गुलाम बनाए रखा और दुनिया पर राज किया, वर्तमान समय में संघर्ष कर रहा है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अलख जगाई। मैं कह सकता हूं कि यदि उनकी जगह कोई और नेतृत्व होता तो भारत का न जाने क्या हाल होता। बेहाल हो जाते, लेकिन उन्होंने हमको राहत देने का काम किया।
America के राज में कभी सूरज नहीं डूबता था
तीरथ सिंह रावत ने कोरोना की चर्चा करते हुए कहा कि अन्य देशों की अपेक्षा, जहां अमेरिका के 200 वर्ष हम गुलाम थे। पूरे विश्व पर उसका राज था। कभी सूरज छिपता ही नहीं था, कहते थे। लेकिन आज के इस समय में वो डोल गया। पौने तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इटली 12 करोड़ की आबादी वाला देश स्वास्थ्य में नंबर वन लेकिन मृत्यु दर आपकी इतनी ज्यादा चली गई और अभी भी हालत खस्ती है। फिर पुन: लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें बचाने का काम किया है।