2024 के आंकड़े फिर वही सच्चाई सामने लेकर आए — भारत का सैन्य खर्च पाकिस्तान से 9 गुना ज्यादा है। जी हां, SIPRI रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने 86.1 अरब डॉलर खर्च किए, जबकि पाकिस्तान ने बेचारे 10.2 अरब डॉलर में काम चलाया।
यानी साफ कहें तो — भारत का सैन्य बजट देख पाकिस्तान का बजट ऐसा लगता है जैसे कोई बच्चा गुल्लक तोड़कर तोहफा खरीदने निकला हो।
जब हम फाइटर जेट्स, मिसाइल डिफेंस और अत्याधुनिक तकनीक पर निवेश कर रहे हैं, तब पाकिस्तान टोकन पर पुराने टैंक और ट्रैक्टर रिपेयर करवा रहा है।
भारत दुनिया का पाँचवाँ सबसे बड़ा सैन्य खर्च करने वाला देश है। पाकिस्तान? कहीं लिस्ट में भी ठीक से नहीं आता — बस हर बार ‘एटमी ताकत’ का पुराना कैसेट बजा कर खुद को तसल्ली दे लेते हैं।
यही नहीं — जब हमारी सेना ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करती है, तो पाकिस्तान संसद में ‘हाय हाय’ कर बिलखता है। जब हम राफेल खरीदते हैं, तो इनके टीवी ऐंकर “आसमान फाड़ देंगे” की डींगे मारते हैं।
हकीकत ये है कि अगर खर्च की बात करें तो —
भारत का सिर्फ एक सैन्य कमांड का बजट, पाकिस्तान की पूरी सेना से बड़ा है।
तो अगली बार जब कोई ‘दुस्साहस’ का सपना देखो, तो याद रखना —
हमारी सेना सिर्फ बजट में ही नहीं, हौसले में भी 9 गुना भारी है।
जय हिंद!
Thanks for providing such valuable and well-researched content. I’m grateful for your hard work.