पटना: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भारत अपने नाम एक और रिकार्ड दर्ज कराने जा रहा है. रिकार्ड है एक लाख तिरंगा झण्डा एक साथ फहराने का. दरअसल 23 अप्रैल को बिहार के भोजपुर जिले में बाबू वीर कुँवर सिंह की जयंती पर बीजेपी ने कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. इसके लिए तैयारी बीते कई दिनों से जारी है. 23 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मिलकर एक लाख तिरंगा झंडे का ध्वजारोहण कर बाबू वीर कुँवर सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस एतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम आरा पहुँच गई है.
आपको बता दे कि एक साथ एक लाख झंडे फहरा कर कर भारत पाकिस्तान का रिकार्ड तोड़ देगा जो कि 50 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का है. इस संबंध में बीजेपी के सांसद विवेक ठाकुर इस कार्यक्रम को लेकर कहते हैं कि इसका मकसद नई पीढ़ी को बाबू वीर कुंवर सिंह के बारे बताना है.