Thursday 30th of October 2025 04:56:34 PM
Homechinaभारत ने किया खंडन: ईरान पर अमेरिकी हमलों में भारतीय हवाई क्षेत्र...

भारत ने किया खंडन: ईरान पर अमेरिकी हमलों में भारतीय हवाई क्षेत्र के उपयोग की अफवाहें “फर्जी”

नई दिल्ली: भारत सरकार ने रविवार को उन सोशल मीडिया दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि अमेरिका ने ईरान पर हमले के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग किया। सरकार ने इन दावों को “फर्जी” करार दिया है।

बीते रात अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर हमला किया, जिसे “ऑपरेशन मिडनाइट हैमर” का नाम दिया गया है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि ईरान ने पलटवार किया तो और हमले किए जाएंगे।

सरकार के पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर स्पष्ट किया:
“कई सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा यह दावा किया गया है कि ऑपरेशन #MidnightHammer के दौरान अमेरिका ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग किया। यह दावा पूरी तरह FAKE है। अमेरिकी विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं किया।”

मंत्रालय ने यह भी बताया कि अमेरिका के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन केन ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान स्पष्ट रूप से बताया कि अमेरिकी विमानों ने कौन सा मार्ग अपनाया था।

यह अमेरिकी हमला ऐसे समय में हुआ जब इज़राइल पहले ही ईरान पर लगातार हमले कर रहा था। अमेरिका ने इस बार खुद सीधे हस्तक्षेप करते हुए ईरान की परमाणु क्षमता को कमजोर करने का जोखिमपूर्ण कदम उठाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य ईरान के वायु रक्षा तंत्र और मिसाइल क्षमताओं को खत्म करना तथा उसके संवर्धन केंद्रों को नुकसान पहुंचाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments