न्यूयॉर्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से “अधिकतम संयम” बरतने और सैन्य टकराव से बचने की अपील की है। सोमवार को न्यूयॉर्क में पत्रकारों से बात करते हुए गुटेरेस ने कहा कि यह स्थिति “नियंत्रण से बाहर” हो सकती है और इसीलिए सभी पक्षों को तत्काल तनाव कम करने की जरूरत है।
भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हुई थी। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को एक और मिसाइल परीक्षण की पुष्टि की है, जो इस तनाव के बीच दूसरा परीक्षण है।
गुटेरेस ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए दोषियों को “वैध और विश्वसनीय तरीकों” से न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा, “अब समय है संयम दिखाने का और युद्ध के कगार से पीछे हटने का।”
भारत और पाकिस्तान, जो 1947 में ब्रिटिश शासन की समाप्ति के बाद अस्तित्व में आए थे, पहले भी कई युद्ध लड़ चुके हैं और आज भी कट्टर विरोधी हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय लगातार दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सोमवार को पाकिस्तान के अनुरोध पर इस संकट पर चर्चा करने के लिए बंद दरवाजों के पीछे बैठक कर रही है।