Pakistan Army Chief कमर जावेद बाजवा ने पहली बार भारत से रिश्तों का जिक्र करते समय कश्मीर समस्या की जगह भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापारिक रिश्ते, दक्षिण और मध्य एशिया के बीच Business Corridor बनाने जैसे मुद्दों पर बात की है ।
Pakistan की राजधानी इस्लामाबाद में PAK सुरक्षा एजेंसियों की ओर से आयोजित उच्चस्तरीय Islamabad Security Dialogue में बोलते PAK Army Chief ने हालांकि कहा कि दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते के लिए कश्मीर में “conducive” माहौल जरूरी है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि इस “conducive” से उनका क्या मतलब है । यह बात गौर करने वाली है कि PAK Army Chief ने पहले की तरह बातचीत के लिए United Nations Security Council resolutions या कश्मीर में अगस्त 05, 2019 से पहले वाली स्थिति बहाल करने की बातें नहीं की है । ये PAK Army Chief के पहले के बयानों से अलग है।
उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान आपस में मिलकर दक्षिण और मध्य एशिया के बीच सेतु का काम कर सकते हैं। अगर भारत और पाकिस्तान आपस में विचार करें तो हमरा माल भारत के रास्ते बांग्लादेश, म्यांमार और पूर्वी एशिया के देशों तक पहुंच सकता है। इसी तर भारत का माल पाकिस्तान होते हुए अरब और यूरोप तक पहुंचाया जा सकता है। यह दोनों देशों में संपन्नता आने की शुरुआत होगी। हम इसी तरह कई फ्रंट पर आपस में मिलजुल कर काम कर सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यह है कि दोनों देशों के बीच अच्छे कश्मीर पर आकर अटक जाते हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं। कश्मीर समस्या की बहुत बड़ी कीमत इस इलाके के लोग चुका रहे हैं।