Friday 22nd of November 2024 01:21:06 AM
HomeBreaking Newsभारत महान नहीं, भारत बदनाम है

भारत महान नहीं, भारत बदनाम है

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।  कोविड के कारण विश्व में भारत की छवि को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि “भारत महान नहीं, भारत बदनाम है” ।

पिछले हफ्ते की थी भारत में आग लगाने की बात
पिछले हफ्ते की थी भारत में आग लगाने की बात

दुनिया में कोविड के “इंडियन वैरिएंट” की चर्चा 

कमलनाथ ने कहा कि न्यूयॉर्क में कोई भी भारतीयों की टैक्सी में नहीं बैठना चाहता।  यूरोप और अमेरिका में कोरोना के “इंडियन वैरिएंट” की चर्चा हो रही है।  सिंगापुर में भारतीयों के साथ बदतमीज़ी की जाती है। उन्हें हेय दृष्टि से देखा जाता है। जो लोग कहते थे कि पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है, उन्होंने देश का नाम पूरी दुनिया में बदनाम कर दिया। आज भारत महान नहीं,  बल्कि बदनाम है ।

पहले देश में आग लगाने की बात की थी 

इससे पहले कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था,  जिसमें वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूरे देश में आग लगाने की बात की थी।

उस वायरल वीडियो में कमलनाथ कह रहे हैं कि

यही आग लगाने का मौका है। किसानों के साथ अन्याय हुआ है। सरकार के खिलाफ जमकर चलाओ सरकार ऐसा कर रही है वैसा कर रही है। खरीदी जो करी है वह हरियाणा पंजाब से करी है। जितना सरकार के खिलाफ चला सकते हो चलाओं यही मौका है आग लगाने का…

भाजपा ने दर्ज कराया था FIR

भारतीय जनता पार्टी ने कोविड-19 महामारी को लेकर कमलनाथ के खिलाफ लोगों में भय फैलाने के आरोप में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने कमलनाथ के खिलाफ धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत यह प्राथमिकी दर्ज की है.

एफआईआर दर्ज होने के बाद कमलनाथ ने बयान जारी कर कहा था, शिवराज सरकार चाहती है कि मैं चुप रहूं , जनता की आवाज़ ना उठाऊं , उनके हक की लड़ाई ना लड़ूं, लेकिन मै चुप नहीं बैठूंगा , जीवन की आख़िरी सांस तक जनता के हित की लड़ाई लड़ता रहूंगा, कोई एफ़आईआर (प्राथमिकी) मुझे दबा नहीं सकती है.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments