बर्लिन/नई दिल्ली: भारत और जर्मनी ने आज बर्लिन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ की सह-अध्यक्षता में छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श में ग्रीन पार्टनरशिप पर एक सहित नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए. पीएम मोदी और चांसलर स्कोल्ज़ ने ग्रीन एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट पार्टनरशिप के एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किया है.
दोनों देशों के बीच हुए समझौते कुछ इस प्रकार है, 1) तीसरे देशों में त्रिकोणीय विकास सहयोग परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर 2) वर्गीकृत जानकारी के आदान-प्रदान और आपसी सुरक्षा पर एक समझौते की स्थापना पर और विदेश मंत्रालय 3) जर्मन विदेश कार्यालय के बीच एक सीधा एन्क्रिप्टेड कनेक्शन स्थापित करने के लिए एक समझौते की स्थापना पर. 4) अक्षय ऊर्जा साझेदारी के संबंध में एक भारत-जर्मन विकास सहयोग. 5) एक व्यापक प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी पर समझौता. 6) भारत से कॉर्पोरेट कार्यपालकों और कनिष्ठ कार्यपालकों के उन्नत प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग जारी रखने पर समझौता. 7) इंडो-जर्मन ग्रीन हाइड्रोजन टास्क फोर्स की स्थापना पर समझौता. 8) कृषि पारिस्थितिकी पर समझौता और 9) वन परिदृश्य बहाली पर समझौता.