Saturday 13th of September 2025 10:37:20 AM
HomeAgni-5 missile test 2025भारत ने सफलतापूर्वक किया 'अग्नि-5' बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के...

भारत ने सफलतापूर्वक किया ‘अग्नि-5’ बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया लॉन्च, सभी तकनीकी और संचालनात्मक मानकों की पुष्टि

नई दिल्ली/बालासोर:

भारत ने बुधवार को अपनी सामरिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘अग्नि-5’ इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से हुए इस परीक्षण ने सभी संचालनात्मक और तकनीकी मानकों को मान्य किया।

5,000 किमी तक की मारक क्षमता रखने वाली यह मिसाइल पूरे एशिया, उत्तरी चीन और यूरोप के कुछ हिस्सों तक को अपनी जद में ले सकती है। इस परीक्षण को हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव के बाद बेहद अहम माना जा रहा है।

रक्षा मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा:

“20 अगस्त को ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफल परीक्षण किया गया।”

बयान में यह भी जोड़ा गया कि यह परीक्षण स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड के अंतर्गत किया गया।

भारत ने पिछले वर्ष मार्च में भी ‘अग्नि-5’ का परीक्षण किया था। इससे पहले ‘अग्नि-1’ से ‘अग्नि-4’ तक की मिसाइलें, जिनकी रेंज 700 किमी से 3,500 किमी तक है, पहले ही तैनात की जा चुकी हैं।

पिछले महीने भारत ने परमाणु-सक्षम ‘पृथ्वी-II’ और ‘अग्नि-I’ मिसाइलों का भी सफल परीक्षण किया था।

  • पृथ्वी-II : 350 किमी रेंज, 500 किग्रा पेलोड क्षमता, पारंपरिक और परमाणु दोनों वारहेड्स ले जाने में सक्षम।

  • अग्नि-I : 700-900 किमी रेंज, 1,000 किग्रा पेलोड क्षमता।

दोनों मिसाइलें लंबे समय से भारत की न्यूक्लियर डिटरेंस स्ट्रैटेजी का हिस्सा रही हैं। वहीं, जुलाई में भारत ने नई विकसित ‘प्रलय’ टैक्टिकल मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया, जिसकी रेंज कम है लेकिन यह 500-1,000 किग्रा का पेलोड ले जाने में सक्षम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon