Wednesday 12th of March 2025 11:26:06 AM
HomeCricketIND vs AUS 1st Semifinal: विराट कोहली की शानदार पारी से भारत...

IND vs AUS 1st Semifinal: विराट कोहली की शानदार पारी से भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा

IND vs AUS: विराट कोहली की बवाली पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मारी एंट्री!

दुबई: जब-जब टीम इंडिया मुश्किल में फंसी, तब-तब विराट कोहली संकटमोचक बनकर उभरे, और इस बार भी कुछ अलग नहीं था! 84 रनों की क्लासिक पारी खेलकर किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी, और भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचा दिया। अब 9 मार्च को होने वाले फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड या दक्षिण अफ्रीका से होगा।

265 रनों का टारगेट और भारत का ‘मिडल ऑर्डर शो’!

शुभमन गिल (12) और रोहित शर्मा (18) के आउट होते ही भारत का स्कोर 50 के अंदर था। लेकिन तभी विराट कोहली ने मोर्चा संभाल लिया। श्रेयस अय्यर (41) के साथ 91 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया।

फिर आया वो लम्हा, जिसने ऑस्ट्रेलिया को हिला दिया – हार्दिक पांड्या मैदान में आए और 47वें ओवर में एडम जैम्पा को लगातार दो गगनचुंबी छक्के जड़ दिए! स्टेडियम में शोर गूंज उठा, कंगारू खेमे में सन्नाटा छा गया।

केएल राहुल (नाबाद 42) ने छक्का लगाकर भारत की शानदार जीत पर मोहर लगा दी!


ऑस्ट्रेलिया की पारी – स्मिथ और कैरी ने किया संघर्ष, लेकिन भारतीय गेंदबाजों का चला जादू!

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

🔥 मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में ही कूपर कॉनॉली (0) को चलता कर दिया।
🔥 ट्रैविस हेड (39) ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।
🔥 स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) की शानदार पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को टिकाया।
🔥 श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट थ्रो ने कैरी की गिल्लियां उड़ा दीं, जिसने ऑस्ट्रेलिया को झटका दे दिया।


टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक लम्हा!

🏆 भारत ने पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई (2000, 2002, 2013, 2017, 2025)।
🏆 लगातार तीसरी बार फाइनल में एंट्री (2013, 2017, 2025) – विराट सेना का जलवा बरकरार!
🏆 2013 में इंग्लैंड को हराया, 2017 में पाकिस्तान से हारे – अब क्या 2025 में होगी ऐतिहासिक जीत?


गंभीर का ‘सीरियस’ स्टेटमेंट!

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, “हम परफेक्ट गेम नहीं खेले, लेकिन जज्बा था, जुनून था – और इसी के दम पर हम फाइनल में पहुंचे हैं।”

अब पूरे भारत की नजरें 9 मार्च के फाइनल पर हैं – क्या इस बार टीम इंडिया इतिहास रच पाएगी?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments