अतिवीर समूह के फैक्ट्री, दफ्तर व घरों में आयकर का छापा, 130 की संख्या में आयकर अधिकारी खंगाल रहे कागजात । सुरक्षा की दृष्टि से आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम में सीआरपीएफ के जवान भी है शामिल ।
[राजेश कुमार]
गिरिडीह : सरावगी परिवार द्वारा संचालित गिरिडीह की प्रसिद्ध लौहे की फैक्ट्री अतिवीर ग्रुप ऑफ कम्पनीज के सभी प्रतिष्ठानों के साथ साथ कम्पनी के मालिको के घरों, दफ्तरों और कम्पनी में उच्च पद पर कार्यरत कर्मियों के आवासों पर भी बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी की। आयकर विभाग की छापेमारी टीम में 130 से अधिक अधिकारी शामिल थे और सुरक्षा की दृष्टि से इस टीम का सहयोग सीआरपीएफ के जवान कर रहे थे।
आयकर की टीम में झारखण्ड बिहार के अधिकारी हैं शामिल :
बुधवार की सुबह एसयूवी पर सवार होकर आयकर विभाग की छापेमारी टीम गिरिडीह पहुंची। टीम में झारखण्ड और बिहार के आयकर अधिकारी शामिल थे। सुबह के लगभग 9 बजे इस छापेमारी टीम ने एक साथ अतिवीर समूह के गिरिडीह में अवस्थित अतिवीर छड़ फैक्टरी, स्पॉन्ज प्लांट, मंझलाडीह स्थित चाइना प्लांट, शहर के बड़ा चौक स्थित दफ्तर व मकान, धरियाडीह स्थित मकान, उच्चपद पर कार्यरत कर्मी के आवास, कार्यालय आदि में एक साथ छापा मारा। वंही इस दौरान अतिवीर समूह के गिरिडीह के अलावा दूसरे राज्यों और जिलों में अवस्थित दफ्तरों में भी आयकर टीम द्वारा एक ही समय मे छापेमारी की गयी। इस छापामारी टीम का नेतृत्व संयुक्त आयकर निदेशक कर रहे हैं। इनकी टीम में 130 से अधिक अधिकारी व कर्मी शामिल हैं।
कुछ भी बताने से गुरेज कर रहे है अधिकारी :
समझा जाता है कि बड़े पैमाने पर कर वंचना को लेकर आयकर विभाग की टीम ने यह छापेमारी की है। जानकर बताते है कि लॉकडाउन पीरियड में उत्पादन के अनुरूप कर अदायगी न कर कम्पनी द्वारा बड़े पैमाने पर कर वंचना की गई है। जिसकी शिकायत के आलोक में ही आयकर विभाग की टीम द्वारा कम्पनी के कागजातों को खंगाला जा रहा है। इस दौरान टीम में शामिल अधिकारी काफी बारीकी से हर कागजातों का अध्ययन कर रहे हैं। मौके पर कई कर्मियों से भी पूछताछ किये जाने की खबर है।
हालांकि टीम में शामिल अधिकारी अब तक इस मामले में कुछ भी बताने से गुरेज कर रहे हैं। हालांकि समझा जाता है कि जिस बारीकियों से कागजातों को टीम द्वारा खंगाला जा रहा है। यह छापेमारी लंबी चल सकती है।
आयकर की छापेमारी से मची हड़कम्प :
अतिवीर समूह में हुई इस छापेमारी से गिरिडीह में संचालित अन्य लौह फैक्ट्रियों के संचालकों के बीच भी हड़कम्प मच गया है। अतिवीर ग्रुप ऑफ कम्पनीज के दफ्तर में पूर्व में कर वंचना की शिकायत पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी हो चुकी है। पुनः यह छापेमारी की गई है। हालांकि आयकर टीम के साथ पहली बार आयकर विभाग के अधिकारी-कर्मी के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ के जवानों को भी लगाया गया है। जिसकी दिन भर गिरिडीह में चर्चा होती रही।
कर्मियों ने किया था हंगामा तो पुलिस को करनी पड़ी थी हस्तक्षेप
वर्ष 2020 में पूरे देश मे लगी लॉकडाउन के दौरान
अतिवीर ग्रुप ऑफ कंपनी में कार्यरत कर्मियों ने कंपनी के मालिक द्वारा सुविधा नहीं देने और वेतन देने में आनाकानी करने का आरोप लगा जमकर हंगामा किया था। लॉक डाउन पीरियड में कर्मियों द्वारा किये गये हंगामे के बाद स्थानीय पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था तब जाकर मामला सलटा था।